रांची, जून 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सेमरा स्कूल में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून तक जन जातीय जागरुकता और लाभ पहुंचाने के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान जिलावार सूक्ष्म योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं प्रखंड की चिनारो पुरियो पंचायत में 17 और 18 जून को सुगदा सौका गांव और पंचायत सचिवालय में शिविर लगाया जाएगा। जबकि 19 और 20 को कुल्ली पंचायत के भंडरा और तिलकसुती प्राथमिक विद्यालय, 21 को कुन्दी के मलार विधानी विद्यालय, 23 को चचगुरा विद्यालय, 24 को मल्टी के प्राइवेट विद्यालय बोड़ेया, 25 को कुन्दी के बारीडीह, 26 जून को कुरगी के पलमा विद्यालय और 28 जून को रानीखटंगा जोवेल विद्यालय में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में बीडीओ प्रवीण कुमार, बीपीआरओ रईस मलिक, मनरेगा बीपीओ संजय कुमार, जनसेवक नाथूराम उरांव...