रांची, जून 15 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुरगी बाजार के पास सड़क दुर्घटना में कार सवार आनंद पाल खलखो और लड्डू खलखो नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना रविवार की शाम लगभग सात बजे की है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेड़ो अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों घायल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी हैं। आनंदपाल खलखो और लड्डू खलखो कार से रांची की ओर आ रहे थे। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मिट्टी लदा ट्रैक्टर अचानक कुरगी बाजार की ओर मुड़ गया जिससे पीछे आ रही कार ने ट्रैकर में पीछे से टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...