बरेली, जनवरी 15 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के लिए वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के अंत तक यात्री संख्या, यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली आय, अन्य कोचिंग एवं माल लोडिंग आय तथा सकल आय में आशातीत वृद्धि है। सीनियर डीसीएम संजीव कुमार शर्मा ने बताया, यात्री संख्या 52.92 मिलियन रही, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में दर्ज यात्री संख्या 50.22 मिलियन की तुलना में 5.38% अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष के तीसरी तिमाही के अंत तक मंडल को यात्री यातायात से 263.54 करोड़ आय हुई थी, जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष के तीसरी तिमाही के अंत तक रुपये 274.11 करोड़ दर्ज की गई। यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली आय में भी 4.01% की वृद्धि है। वाणिज्य सन्ड्री आय में 41.69% का तीव्र उछाल हुआ है। वर्ष 2025-26 के तीसरी तिमाही के अंत 5.37 करोड़ कमाई दर्ज की गई, जबकि गत वर्ष क...