नई दिल्ली, जून 20 -- Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव अब पूर्ण युद्ध की शक्ल लेता जा रहा है। दोनों देशों के अलावा अन्य देशों की भी एंट्री होने लगी है। रूस जहां ईरान के पक्ष में खड़ा हो गया है तो इजरायल को अमेरिका का साथ मिल रहा है। इजरायली सेना आईडीएफ लगातार ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को रोकने के लिए मिसाइलें बरसा रही है, जिससे तेहरान को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, ईरान ने भी इजरायल पर कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए राजधानी तेल अवीव जैसे अहम शहरों पर मिसाइलों से वार कर रहा है। इजरायल ने ताजा हमले में 60 फाइटर जेट्स के जरिए ईरान के इलाकों को धुआं-धुआं कर दिया। इजरायली रक्षा बलों ने ईरान के भीतर कई सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इजरायली सेना ने बताया कि बीती रात तेहरान के मध्य में कई हमले किए गए। दर्जनों टारगेट्स को निशा...