नई दिल्ली, जनवरी 6 -- इजरायली सेना ने लेबनान में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए कई जगहों पर हवाई हमले किए हैं। वहीं इस साल पहली बार इजरायल ने वॉर्निंग देने के बाद हमले किए हैं। एएफपी के मुताबिक इजरायल की वॉर्निंग के बाद कई गांव खाली हो गए। इसके बाद ड्रोन से हमले शुरू हो गए। लेबनान की मीडिया का कहना है कि कम से कम चार गांवों को बुरी तरह तबाह कर दिया गया है। इजरायल की सेना ने अपने बयान में कहा था कि उसने लेबनान में हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है। बता दें कि इजरायल और लेबनान के बीच लंबे समय से युद्धविराम होने के बाद भी हमले होते रहते हैं। रविवार को इजरायली हमले में लेबनान में दो लोगों की मौत हो गई थ। इसी तरह नवंबर में इजरायल ने लेबनान में ...