नई दिल्ली, जून 13 -- इजरायल की तरफ से ईरान पर किए गए हमले का असर ग्लोबल मार्केट पर दिखना शुरू हो गया है। शुक्रवार को तेल की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। इसके पीछे की वजह इजरायल का अटैक है। इस हमले की वजह से अब अरब के देशों में टेंशन बढ़ने की उम्मीद है। जिससे तेल की सप्लाई प्रभावित होगी। अगर लम्बे समय तक तेल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई तो घरेलू बाजार में भी इसका असर देखने मिल सकता है। यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमिडिएट की कीमतों में 12.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस उछाल के बाद रेट 76.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड 12.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 77.77 प्रति बैरल पहुंच गया है। बता दें, एक्सपर्ट्स के मुताबिक अरब देशों के बीच बढ़े टेंशन की वजह से ग्लोबल ऑयल की कीमतों में 20 प्...