नई दिल्ली, जून 17 -- Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुई हालिया जंग बड़े युद्ध में तब्दील होती हुई दिखाई दे रही है।इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के कई परमाणु कार्यक्रमों को निशाना बनाकर बड़े हमले किए, जिसमें ईरान को बड़ा नुकसान हुआ। वहीं ईरान भी इजरायल पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस बीच किसी भी खतरे को देखते हुए मिडिल ईस्ट के कई देशों ने अपने एयरपोर्ट और एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। दर्जनों हवाई अड्डों ने अपनी उड़ानें रद्द दी हैं जिससे हजारों लोग फंस गए हैं। जानकारों के मुताबिक यहां डोमिनोज़ प्रभाव देखने को मिल रहा है, यानी एक देश में स्थिति बिगड़ने के बाद यह बाकी के देशों पर भी असर डाल रहा है। इजरायल ने अपने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेन गुरियन एयरपोर्ट को अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया है। यहां करीब 50,000 से अध...