नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नागपुर। मध्य भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत यानिव रेवाच ने सोमवार को नागपुर के रेशिमबाग स्थित 'स्मृति मंदिर' परिसर का दौरा किया। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केबी हेडगेवार का स्मारक है। संघ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नागपुर संघचालक राजेश लोया और अन्य पदाधिकारियों ने यानिव का स्वागत किया। याविन ने एक्स पर लिखा, 'संघ मुख्यालय का दौरा करना सौभाग्य की बात थी। मैंने डॉ. हेडगेवार और उनके डॉ. गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।'

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...