नई दिल्ली, जून 20 -- 20 जून की सुबह, जब इजराइल-ईरान तनाव चरम पर था, तब भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त कमाल दिखाया। सेंसेक्स 81,354 के शुरुआती स्तर से उछलकर 82,297 के शिखर पर जा पहुंचा। यानी 800 से अधिक अंकों की छलांग। निफ्टी भी पीछे नहीं रहा, वो 24,787 से चढ़ता-चढ़ता 25,078 के आसमान को छूने लगा।छोटे दिग्गजों का भी दिन बना बाजार में हर कोई खुश था। मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां भी आधे प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गईं। सबसे मजेदार बात? निवेशक सिर्फ एक दिन में Rs.3 लाख करोड़ मालामाल हो गए! जी हां, बाजार की कुल कीमत Rs.443 लाख करोड़ से बढ़कर Rs.446 लाख करोड़ हो गई।शेयर मार्केट में आखिर ये उछाल क्यों आया?1. "सस्ते में खरीदारी का मौका" पिछले तीन दिन बाजार लुढ़का था, जिससे शेयर सस्ते हो गए थे। निवेशकों ने सोचा, "अर्थव्यवस्था तो मजबूत है। अभी खरीद लें।" मार्...