देवघर, सितम्बर 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। इग्नू में नामांकन (ओडीएल और ऑनलाइन मोड में, सर्टिफिकेट कोर्सेज को छोड़कर) के लिए जुलाई ,2025 सत्र में तथा रिरजिस्ट्रेशन 200 रुपए लेट फाइन के साथ अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस बात की जानकारी अध्ययन केंद्र 3609 ए एस कॉलेज देवघर के समन्वयक डॉ. जानकी नंदन सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है जो नेक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेडेड है तथा ज्ञान उपार्जन एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत में सर्वोत्तम और विशाल विश्वविद्यालय है। इग्नू में समय पर सत्र संचालन एवं परीक्षाएं संपन्न की जाती हैं। जिसके कारण एससी/एस टी छात्रों को नियमानुसार कोर्स फीस में छूट दी जा रही है। जिससे अनेकों लाभप्रद कोर्सेज पूरा कर उन्हें ज्ञानोपार्जन का लाभ मिल रहा है। इग्नू में पढ़ाई का स्तर गुणवत्...