हजारीबाग, जून 12 -- इचाक, प्रतिनिधि । नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रखंड सभागार में कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नशा उन्मूलन तथा इसके दुष्प्रभाव के बारे में अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नशाखोरों और इसके सौदागरों की पहुंच गावों तक में फैल चुका है। जिसके जद में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। जिससे समाज को बचाना है। इसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है। अभियान तभी सफल होगा जब समाज जागेगा। इसके लिए गांव, पंचायत स्तर पर कमिटी बना कर लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने का कार्य करना होगा। बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि सरकार ने नशा मुक्त अभियान चलाया है। नशा एक लाइलाज रोग बनते जा रहा है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि क...