हजारीबाग, सितम्बर 22 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के 16 पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु 10 दिवसीय शारदीय नवरात्र के अनुष्ठान में लीन हो जाएंगे। अनुष्ठान की सारी तैयारियां श्रद्धालुओं ने पूरी कर ली है। अनुष्ठान को लेकर सप्ताह पूर्व पूजा पंडालों का निर्माण तथा दुर्गा मंडप के साफ सफाई का कार्य पूरी कर ली गई है। कई पूजा पंडालो से कलश स्थापना से पूर्व जल यात्रा निकाली जाएगी। जहां से कन्याएं सिर पर कलश धारणकर बाजे गाजे एवं जयकारा के बीच जलाशय पहुंचेंगे। जहां कलश में जल धारण करने के बाद पूजा स्थल में विधिवत स्थापित किया जाएगा।पंडालों की सजावट के लिए कोलकाता पटना रांची तथा धनबाद से कारीगरों को बुलाया गया है। मूर्ति निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। नवरात्र शुरू होने से पूर्व ही ध्वनि विस्तारक यंत्र और झिलमिलाते आकर्षक विद्यु...