नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सोमवार को ओवल टेस्ट के बाद कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट श्रृंखला सीरीज कराना भारतीय क्रिकेट के सबसे यादगार पलों में से एक होगा। केएल राहुल का मानना है कि एक ऐसी टीम ने इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई है, जिसे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में दावेदार नहीं माना जा रहा था। केएल राहुल ने इन दोनों दिग्गजों का जिक्र भी मैच के बाद किया। मोहम्मद सिराज ने थकान को धत्ता बताते हुए मैच के पांचवें दिन कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट झटक कर भारत को छह रन से यादगार जीत दिलाई। इस सीरीज में कई बार बेहतर स्थिति से होने के बावजूद मैच से नियंत्रण गंवाने वाली भारतीय टीम ने आखिरी एक घंटे में शानदार गेंदबाजी से मैच का पासा पलट दिया...