रामपुर, जनवरी 10 -- राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू के तहत प्राइवेट एजूकेशन हासिल करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह मौका उन विद्यार्थियों के लिए हैं जो किन्हीं कारणों से संस्थागत प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जागृति मदान ढींगरा न बताया के कि इग्नू शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है एवं दूरस्थ माध्यम से शिक्षा प्रदान करता है, जिसके सभी पाठ्यक्रम पूर्ण वैध हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. सोमेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी 2026 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रम पूर्ण वैध हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संस्थागत शिक्षा प्...