नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कैंपस प्लेसमेंट सेल की ओर से मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को एक बड़े कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह जॉब ड्राइव सुबह 10 बजे से इग्नू परिसर स्थित डॉ. बी. आर. आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, मैदान गढ़ी में आयोजित होगी। इग्नू प्रशासन के अनुसार, इस प्लेसमेंट ड्राइव में किसी भी विषय से स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, एमबीए, बीए सहित यूजी या पीजी डिग्री कर रहे छात्र भी भाग ले सकते हैं। ड्राइव का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में संचार, हॉस्पिटैलिटी और एविएशन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां भाग लेंगी। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के संचार कौशल, टीमवर्क, रचनात्मकता, अनुकूलन क्षमता, समय प्रबंधन ...