साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। देवघर स्थित इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश पर साहिबगंज कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र की ओर सत्रांत परीक्षा दिसम्बर के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। इग्नू के समन्वयक डॉ.ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि सत्रांत परीक्षा का फॉर्म 06 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरा जायेगा। उसके बाद 06-20 अक्टूबर तक 1100 विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा। सत्रांत परीक्षा दिसंबर के लिए सत्रीय कार्य 30 सितंबर तक जमा होगा। जुलाई 2025 सत्र के लिए नव नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक होगी। नामांकन ऑनलाइन इग्नू के बेवसाइट पर जाकर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...