गुमला, दिसम्बर 21 -- गुमला। इग्नू अध्ययन केंद्र, केओ कॉलेज गुमला में जनवरी 2026 सत्र के लिए स्नातक,स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स का नामांकन शुरू हो चुका है। बीए और बीकॉम में 45 प्रतिशत से कम अंक वाले विद्यार्थी भी सीधे नामांकन ले सकते हैं। वहीं, इंटर में 45 प्रतिशत से कम अंक होने पर भी बीए और बीकॉम में आनर्स कोर्स में नामांकन संभव है।साथ ही जनवरी 2026 सत्र के लिए स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के नामांकन भी शुरू हो चुके हैं। सभी इच्छुक विद्यार्थी समय रहते अपना नामांकन कर लें। अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...