मुरादाबाद, जून 8 -- वर्तमान में इग्नू जून 2025 की सत्रांत परीक्षाएं दो पालियों में 12 जून से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 19 जुलाई तक चलेंगी। हिंदू कालेज मुरादाबाद स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर मंडल के लगभग 2000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अध्ययन केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इसके अलावा औचक निरीक्षण के लिए रीजनल सेंटर नोएडा की ओर से उड़ाका दल का भी गठन किया गया है। परीक्षार्थी अपना हाल टिकट और परीक्षा की समय सारिणी इग्नू की वेबसाइट से अवश्य डाउनलोड कर लें। यदि परीक्षा के दौरान हॉल टिकट और इग्नू के वैध परिचय पत्र की मूल प्रति परीक्षार्थियों के पास नहीं होगी, तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इंदिरा ग...