कटिहार, जून 10 -- कटिहार, एक संवाददाता। कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया चौक के पास एनएच 31 पर सोमवार को टर्निंग के समीप दूसरी बाइक से चकमा खाकर चलती बाइक से एक महिला नीचे गिर गई है। इससे पहले की उसे अस्पताल पहुंचाया जाता। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान पूर्णिया जिले के गुंडा चौक निवासी आशा देवी (35) के रूप में हुई है। वह अपने भगिना के साथ ससुराल से मायके बिरौली जा रही थीं। बताया जाता है कि आशा देवी को उनके भगिना राहुल कुमार (25) बाइक पर लेकर ससुराल से उनके मायके बिरौली ले जा रहे थे। जैसे ही दोनों कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक के पास पहुंचे, आशा देवी अचानक बाइक से गिर पड़ीं। गिरने के तुरंत बाद ही उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। कोढ़ा थाना ...