देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित है। स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोगा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकित छात्र 06 अक्टूबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 07 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक 1100 रूपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। साथ ही प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट 4 क्रेडिट के लिए 300 रूपए एवं 4 क्रेडिट से उपर 500 रूपए फीस देय होगा। इस बात की जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक (प्र.)अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर अंतर्गत 09 केन्द्रों पर परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र के बिना परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। स्नातक स्तर के परीक्षार्थी का एक ही ग्रुप अथवा पूर...