दरभंगा, जून 12 -- दरभंगा। इग्नू की जून 2025 सत्रांत परीक्षा 14 परीक्षा केंद्रों पर 12 जून से प्रारंभ होकर 19 जुलाई तक संचालित होगी। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत सत्रांत परीक्षा में दो लाख 55 हजार 237 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिले दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया एवं गोपालगंज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से एक परीक्षा केंद्र शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार, मुजफ्फरपुर में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों का हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी कर दिया गया है। संबंधित परीक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा ...