खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि कोशी कॉलेज केन्द्र पर बुधवार को ईग्नू की स्नातक व पीजी की विभिन्न सत्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण ली गई। दो पालियों में हुई परीक्षा में कई परीक्षार्थी अनुपस्थित बताए गए। ईग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा. कपिलदेव महतो के देखरेख में परीक्षा स्वच्छ वातावरण में ली जा रही है। इधर परीक्षा के केन्द्राधीक्षक प्रो. मो. हुमायंु अख्तर ने बताया कि परीक्षा गत पहली दिसंबर से शुरू हुई है। परीक्षा आगामी पहली जनवरी तक विषयवार चलेगी। परीक्षा में वीक्षक के रूप में प्रो. डा. मिथिलेश कुमार, प्रो. इन्दुभूषण कुशवाहा, डा. दिलीप कुमार, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. विनोद कुमार मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...