बरेली, जनवरी 1 -- बरेली कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर बुधवार को प्राचार्य व पूर्व समन्वयक के साथ वर्तमान समन्वयक व अन्य शिक्षकों ने पौधरोपण किया। इस दौरान पूर्व समन्वयक प्रो. कमल कुमार सक्सेना को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने विद्यार्थियों से संवाद किया। संवाद के दौरान उन्होंने इग्नू के पाठ्यक्रम समेत गतिविधियों की जानकारी उनसे ली। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ इग्नू के विद्यार्थी उठा सकते हैं। इस मौके पर समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा, सह समन्वयक डॉ. अंकुश श्रीवास्तव, डॉ. बृजवास कुशवाहा, प्रो. मनमीत कौर, प्रो रेनू चौधरी, प्रो. नीलम गुप्ता, प्रो. रविन्द्र बसंल समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...