प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन प्रवेश का लिंक जारी कर दिया है। यह प्रवेश कार्यक्रम 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। एडीसी अध्ययन केंद्र के समन्यवक डॉ. एसपी सिंह के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक एवं परास्नातक स्तर के लगभग 50 कार्यक्रम संचालित हैं, जिनमें प्रवेश लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबंधित अध्ययन केंद्र, क्षेत्रीय केंद्र अथवा इग्नू के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-फेसबुक, एक्स और यूट्यूब-के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...