नई दिल्ली, जनवरी 3 -- फिल्ममेकर श्रीराम राघवन का नाम इंडस्ट्री के शानदार डायरेक्टर्स में शामिल है। हाल ही में उनकी फिल्म इक्कीस रिलीज हुई है। इक्कीस सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। इक्कीस को सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिव्यूज मिले हैं। श्रीराम राघवन की इक्कीस के बीच हम आपको उनकी बाकी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। श्रीराम राघवन की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में लिस्ट में पहले नंबर पर आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन है। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।पहले नंबर पर आयुष्मान खुराना की फिल्म boxofficeindia.com के मुताबिक, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तबु की क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म अंधाधुन नंबर 1 पर है। इस फिल्म ने भारत में 73.37 करोड़ (नेट ग्रॉस) की कमाई की थी। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है। फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित ह...