गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- शुकुल बाजार। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा इक्का ताजपुर में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 16 शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिनका संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शिकायतों के समाधान से ग्रामीणों में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला। इसी क्रम में ग्राम सभा इक्का ताजपुर के पांडेय का पुरवा में हाल ही में 9 लोगों को कुत्ते के काटने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीन का विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रभावित व्यक्तियों का समय से टीकाकरण किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को रेबीज से बचाव, कुत्ते के काटने पर तत्काल किए जाने वाले उपाय,...