श्रावस्ती, जनवरी 13 -- श्रावस्ती, संवाददाता। इकौना के जयचन्दपुर कटघरा में मंगलवार को सात दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। टूर्नामेन्ट का सुभारम्भ समाजसेवी अनीश ने फीता काटकर किया। टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मैच इकौना की टीम ने 78 रनों से जीता। टूर्नामेन्ट के पहले दिन का मुकाबला इकौना व धौली टीम के बीच खेला गया। जिसमें धौली टीम ने टॉस जीतकर इकौना टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। इकौना की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट खोकर 161 रन बनाए और विपक्षी टीम को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी धौली टीम ने सात विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में महज 83 रन ही बना पाई। इस तरह इकैना की टीम ने विपक्षी टीम पर 78 रनों से जीत दर्ज की। इकौना टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ईशू को मै...