गिरडीह, दिसम्बर 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अंग्रेजी महीने के नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को इको पार्क खंभरा में उमड़ने वाली सैलानियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन अलर्ट दिख रहा है। भीड़ के दौरान सैलानियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस मामले में प्रशासन गंभीर दिख रहा है। डीसी के निर्देश पर शनिवार को बीडीओ निशा कुमारी एवं सीओ प्रवीण कुमार इको पार्क पहुंचकर कमेटी के साथ बैठक की है। इस दौरान विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर चिंतन - मंथन की गई। साथ ही कमेटी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उसपर कार्य करने की नसीहत दी गई है। बता दें कि इस वर्ष इको पार्क खंभरा में एक जनवरी के मौके पर पिकनिक के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। अभी से ही उमड़ रही सैलानियों की भीड़ ने इस बात को बल दे रहा है। ऐस...