गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महेसरा में 25 एकड़ भूमि पर इकोलॉजिकल पार्क के निर्माण के लिए चार फर्मो ने आवेदन किया है। नगर निगम जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करेगा। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत इन पार्क के निर्माण के लिए 49 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। इकोलॉजिकल पार्क के निर्माण से हरियाली बढ़ने के साथ महानगर वायु गुणवत्ता में सुधार, कार्बन सिंक का निर्माण, जल और यहां वर्षा जल का प्रभावी प्रबंधन के साथ भूजल स्तर में भी सुधार होगा। पार्क में जैव विविधता को संरक्षित करने के साथ नेचर ट्रेल, ओपन एयर क्लासरूम और अवेयरनेस जोन भी बनेगा। मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। पर्यटकों को आकर्षित करने की दृष्टि से भी इस पार्क का निर्माण किया जा...