नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Iqra Hassan Birthday: यूपी की कैराना सीट से लोकसभा सांसद इकरा हसन का 26 अगस्त को जन्मदिन था। इस बार उन्हें शानदार बर्थडे सरप्राइज मिला। उनका बर्थडे लखनऊ के होटल ताज में मनाया गया वो भी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में। इस मौके सांसद प्रिया सरोज ने केक आर्डर किया तो डिंपल यादव ने खुद इकरा का हाथ थाम कर केक कटवाया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केक कटने के बाद इकरा को शगुन के रूप में 100 रुपए का नोट भी भेंट किया। इकरा के जन्मदिन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हुआ ये कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 'इंडिया' गठबंधन की ओर से उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे थे। इस अवसर पर होटल ताज में समाजवादी पार्टी के नेताओं की जुटान थी। पार्टी क...