रामपुर, सितम्बर 7 -- बिलासपुर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरिया ने शनिवार को शहीद भाई सतीदास एवं मतीदास म्यूजियम और लाइब्रेरी के दर्शन किए और वहां मौजूद धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों को सदा पूज्यनीय व अमूल्य बताया। कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 साला शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में उनके परम शिष्य सतीदास व मतीदास से जुड़ीं उनकी विरासत को निहार पाना उनके जीवन के अमूल्य क्षण हैं, जिन्हें वह कभी नहीं भूल सकते। आयोग के पूर्व अध्यक्ष पूर्वान्ह करीब 11 बजे दिल्ली से उत्तराखंड जाते समय माटखेड़ा रोड स्थित भाई अजीत सिंह के म्यूजियम पर रुके थे। औरंगजेब के शासनकाल में गुरु तेग बहादुर साहिब के दो प्रिय शिष्यों भाई सतीदास एवं भाई मतीदास ने भी अपना बलिदान दिया था। भाई अजीत सिंह उन्हीं के वंशज हैं। उनके पास शहीदों से जुड़े ह...