रुडकी, सितम्बर 6 -- इकबालपुर स्थित लक्ष्मी शुगर मिल के महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा मिल प्रबंधन को सौंपते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र के चार-पांच लोग लगातार उनसे पूर्व प्रबंधन द्वारा लिए गए कर्ज की वापसी का दबाव बना रहे थे। इन लोगों की लगातार परेशानियों के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया है। भाटी ने बताया कि पूर्व मिल प्रबंधन ने कुछ व्यक्तियों से ब्याज पर धन उधार लिया था। अब ये लोग उनसे मूलधन और ब्याज की अदायगी की मांग कर रहे हैं। लगातार हो रही दबाव की स्थिति ने काम करना मुश्किल बना दिया, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि शुगर मिल पहले से ही गहरे आर्थिक संकट से गुजर रही है। किसानों का करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान लंबित है, जबकि कर्मचारियों को करीब एक वर्ष से व...