आगरा, अक्टूबर 3 -- एत्मादुद्दौला थाने के इंस्पेक्टर के खिलाफ एक सिपाही ने पुलिस के व्हाट्स ऐप ग्रुप पर लिखा है। उसका आरोप है कि उससे अभद्रता की गई। उसे गालियां दी गईं। इसकी जांच कराई जाए। वह गलत है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। सिपाही का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि ड्यूटी में लापरवाही पर टोकने पर सिपाही ने ऐसा किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस मित्र के नाम से व्हाट्स ऐप पर पुलिस कर्मियों का ग्रुप है। उस ग्रुप में बुधवार रात एत्मादुद्दौला थाने में तैनात सिपाही अंकित राठौर ने मैसज पोस्ट किया। मैसेज में लिखा कि जय हिंद श्रीमान जी मैं कांस्टेबिल अंकित कुमार चौकी मोबाइल, रामबाग पर चालक के तौर पर तैनात हूं। एसएचओ महोदय प्रार्थी को अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं। मैसेज में दो अभद्र शब्द भी लिखे गए थे। ...