हाथरस, अक्टूबर 4 -- इंस्पेक्टर की गवाही पूरी,सीओ ने कराये बयान दर्ज -दो जुलाई 2024 को सिकंदराराऊ में हुआ था हादसा -एडीजे प्रथम कोर्ट में चल रही सुनवाई हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सिकंदराराऊ संत्सग हादसे को लेकर अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालय में लगातार सुनवाई चल रही है। शुक्रवार को इंस्पेक्टर की गवाही पूरी हो गई। तत्कालीन सीओ आनंद कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने बयान दर्ज कराई।न्यायालय में अब इस मामले में सीओ से जिरह के लिए 9 अक्टूबर की तिथि तय की है। सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के 2 जुलाई 2024 को सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें करीब 250 लोग घायल हुए थे। न्यायालय में पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध 3200 प...