हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता का कक्षाओं में उपयोग विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। शिक्षकों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की अवधारणा, इसका उपयोग, कक्षा में इसके प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एआई की महत्ता, उपयोगिता, सीमाएं और लाभों को समझाया गया। प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या ममता तनेजा, रिसोर्स पर्सन विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...