धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता विभिन्न समस्याओं के समाधान या तरक्की के लिए नए-नए आइडिया देने में धनबाद के स्कूली छात्र-छात्राएं राज्य में दूसरे स्थान पर हैं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षाी याजना इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में धनबाद के 3165 बाल विज्ञानियों ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आइडिया का रजिस्ट्रेशन कराया है। झारखंड में पलामू के 5073 के बाद धनबाद में दूसरा सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है। डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य छठी से 12वीं तक के छात्रों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि जगाना है। इस योजना के तहत विज्ञान से जुड़े नए और रचनात्मक विचारों को बढ़ावा दिया जाता है। सर्वश्रेष्ठ विचारों वाले छात्रों को Rs.10 हजार रुपए मॉडल बनाने के लिए दिया जाएगा। मॉडल प्रदर्शनी ...