बरेली, जून 9 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। वर्ष 2025-26 के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी। इस बार कक्षा 11 और 12 के छात्रों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का संचालन करता है। अभी तक इस योजना के अंतर्गत कक्षा छह से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाता था। इस बार कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। योजना के अंतर्गत पंजीकृत स्कूल पांच सर्वश्रेष्ठ विचारों को ई-एमआईएएस वेब पोर्टल पर नामांकित कर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन 15 जून से शुरू होकर 15 सितंबर तक होंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने सभी जिले के डीआईओएस औ...