बलिया, सितम्बर 1 -- सिकंदरपुर। नवाचार और प्रतिभा को मंच देने वाली इंस्पायर अवार्ड योजना में सिकंदरपुर तहसील के 237 विद्यालयों में से महज 10 विद्यालयों में बच्चों का नामांकन किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्त ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए हर विद्यालय में पांच बच्चों का अतिशीध्र नामांकन तीन सितम्बर यानि कल तक करने का निर्देश दिया है। सिकंदरपुर तहसील में इंस्पायर अवार्ड योजना में गांधी इंका सिकंदरपुर, जूहा खटंगी, बिछीबोझ, डुहा बिहरा, फुलवरिया, जमुई, साहूलाई के अलावा आदर्श इंका सिवान कला, राजकीय उमावि एकइल व कोथ में बच्चो का नामांकन हुआ। डीआईओएस ने कहा कि इतना कम नामांकन ढिलाई और लापरवाही को उजागर करता है। विद्यालयों की सुस्ती से न सिर्फ बच्चे अवसर से वंचित हो रहे हैं, बल्कि जिले की छवि भी धूमिल हो रही है।

हिंदी हि...