लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कक्षा छह से कक्षा 12 तक के 2,80,747 छात्रों ने इस बार आवेदन किया है। बीते वर्ष 2,10,347 विद्यार्थियों ने नामांकन किया था। ऐसे में इस बार 70,400 फॉर्म अधिक भरे गए हैं। बीते वर्ष भी यूपी पहले नंबर पर था। देश में दूसरे नंबर पर राजस्थान में 1,41,142 और तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 1,01,656 फॉर्म भरे गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक व इंस्पायर मानक योजना के राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक नौटियाल ने बताया कि देश भर में सर्वाधिक आवेदन करने वाले 50 जिलों में से 21 जिले यूपी के हैं। बीते साल टॉप 50 में 12 जिले ही थे। ऐसे में इस बार नौ और जिलों ने इसमें स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं...