कटिहार, जुलाई 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के स्कूली बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। वर्ष 2025-26 के इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के तहत इस बार जिले से 11 हजार नवाचार आइडिया भेजे जाएंगे। खास बात यह है कि पहली बार इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। चयनित छात्रों को अपने नवाचार पर आधारित मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। समग्र शिक्षा के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समर विजय सिंह ने बताया कि इस बार तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है। प्रत्येक प्रखंड में बनाई जा रही है चार-चार टेक्निकल टीम प्रत्येक प्रखंड में चार-चार टेक्निकल टीम बनाई जा रही है, जिनमें विज्ञान और कंप्यूटर विषय के शिक्षक शामिल होंगे। ये टीमें बच्चों को आइडिया खोजने से लेकर रजिस्ट्रेशन त...