भभुआ, सितम्बर 20 -- भारत सरकार के पोर्टल पर साइंस का आइडिया अपलोड करने का है निर्देश 30 सितंबर तक नॉमिनेशन नहीं होने पर संबंधित स्कूलों पर होगी कार्रवाई ग्राफिक्स 49% स्कूलों ने कराया है नॉमिनेशन 30 सितंबर तक विस्तारित की गई है तिथि भभुआ, नगर संवाददाता। भारत सरकार ने इंस्पायर अवार्ड के नॉमिनेशन के लिए स्कूलों को राहत देते हुए तिथि बढ़ा दी है। विद्यालयों को भारत सरकार के पोर्टल पर नॉमिनेशन करने के लिए पहले यह तिथि 19 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। इस तिथि तक जिले के मात्र 49.33 प्रतिशत स्कूल ही अपना नॉमिनेशन कर पाए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने नॉमिनेशन की तिथि विस्तारित करते हुए 30 सितंबर तक कर दिया है। जिले के स्कूलों की प्रखंडवार नॉमिनेशन की स्थिति पर यदि गौर करें तो 19 सितंबर तक अधौरा के 62 में 20, भगवानपुर के 55 में 31, भभुआ के 193 में 88...