खगडि़या, जुलाई 12 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-31 स्थित मुश्कीपुर कोठी में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवती कानपुर से पहुंच कर अपनी प्रेमी की तलाश करने लगी। प्रेमी के मोबाइल पर बात कर उनके घर पर युवती पहुंची तो घर वाले दंग रह गए। युवती ने अपनी प्रेमी की सारी कहानी बताई। युवती ने बताई की वे यूपी के कानपुर की रहने वाली है। इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्हें प्यार हुआ और निकाह कर एक साथ रहने का फैसला लिया। युवक के परिजन ने युवती से सारी जानकारी एवं उनके घर का पूरा पता औऱ भाई एवं पिता का मोबाइल नम्बर युवती से प्राप्त कर गोगरी थाना को इसकी सूचना दी। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल के माध्यम से युवती के परिवार वालो को इसकी सूचना दी। शुक्रवार युवती के परिजन पुलिस अधिकारी के साथ गोगरी थाना पहुंच कर युवक के घर पर जाकर यु...