कुशीनगर, जनवरी 15 -- पटहेरवा। थाने के सामने स्थित ओवरब्रिज के सामने मोबाइल लेकर भाग रहे एक युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले गए। पुलिस के अनुसार आपसी लेनदेन का मामला है। पटहेरवा थाने के सामने स्थित ओवरब्रिज के पास बुधवार की दोपहर में मोबाइल लेकर भाग रहे बलुआ बिहार निवासी युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले गए। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक अमरवा गांव में रह रहे अजय गुप्ता का टेंपो कुछ दिन पूर्व से चला रहा था और उनका मोबाइल ले लिया था। बुधवार को इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर युवक को पटहेरवा बुलाया। मोबाइल लेकर आया युवक अचानक इन लोगों को देखकर भागने लगा तो उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले गए। पटहेरवा एसओ धीरेन्द्र राय ने बताया कि सूचना मिली है। दोनों पक्षों का आपसी लेन देन का मामला है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन...