गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में साइबर अपराधियों ने अब सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है। एक नया मामला सामने आया है जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक युवक की फर्जी प्रोफाइल बनाई और उसके दोस्तों और जानकारों से पैसे मांगने लगा। जब पीड़ित को उसके परिचितों के फोन आए, तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। हर्ष पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दलीलपुर गांव का रहने वाला है और फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर-86 में किराए पर रहता है। हर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 30 अगस्त को उसे अपने एक जानकार से पता चला कि इंस्टाग्राम पर उसके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके एक फर्जी आईडी बनाई गई है। इस फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल करके जालसाज हर्ष के दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर उनसे पैसों की मांग ...