देहरादून, जनवरी 14 -- इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो अपलोड किए जाने से नाराज एक नर्सिंग छात्रा ने गुस्से और लोगों के बहकावे में आकर अपने ही दोस्त पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, लेकिन अदालत में सच्चाई सामने आ गई। ट्रायल के दौरान पीड़िता ने स्वीकार किया कि आरोपी उसका पुराना दोस्त था और आरोप उसने आवेश में लगाए थे। बयानों में विरोधाभास और ठोस सबूतों के अभाव को देखते हुए पोक्सो कोर्ट की जज रजनी शुक्ला की अदालत ने आरोपी को दोषमुक्त करार दिया। मामले के अनुसार, छात्रा ने 10 दिसंबर 2022 को अपने दोस्त तनवीर अहमद के खिलाफ दुष्कर्म, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और करीब चार माह बाद, 3 अप्रैल 2023 को आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। इसके बाद मामला ट्रायल के लिए न्यायालय म...