नई दिल्ली, जून 18 -- उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीए की छात्रा ने परिजनों से नाराज होकर घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने की पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाल दी। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट वायरल होते ही थाने की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने लोकेशन को ट्रेस करते हुए छात्रा के घर पहुंची। पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद छात्रा की हालत में सुधार है। इसके बाद छात्रा ने पुलिस को वजह बताई कि ऐसा क्यों किया। मिल एरिया थाने के एक गांव की रहने वाली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने सोमवार को परिजनों से किसी बात से आहत होकर घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद छात्रा ने आत्महत्या के लिए परिजनों को दोषी ठहराते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल दी। सोशल मीडिया पर छा...