गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति, सास और पति की कथित गर्लफ्रेंड के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि दो बेटियां होने के बाद ससुराल पक्ष उसे ताने मारने लगा और लगातार दहेज की मांग की जाती रही। पति इंस्टाग्राम के जरिए दूसरी महिला के संपर्क में आया और उसे घर लाकर रखने लगा। विरोध करने पर उसको पीटा गया। पीड़िता की तहरीर पर शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2016 को शाहपुर क्षेत्र निवासी पवन कुमार सिंह से गोरखनाथ मंदिर में हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने नकद दहेज, सोने-चांदी के आभूषण और घरेलू सामान दिया था। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन एक साल बाद पहली बेटी के...