प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज के कैंट इलाके में रहने वाली एक युवती को अज्ञात युवक द्वारा परेशान करने और उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें न सिर्फ उसे बल्कि उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज रहा है। इस घटना से परेशान होकर युवती के पिता ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिनों से उनकी बेटी को एक इंस्टाग्राम आईडी से लगातार अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेजी जा रही हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब उनकी बेटी को एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद आरोपी ने उनकी बेटी के निजी वीडियो और तस्वीरों को...