संतकबीरनगर, दिसम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हीरालाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि सभी को इंसान होने से मानवाधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार सार्वभौमिक अधिकार है। यह किसी राज्य अथवा देश द्वारा प्रदान नहीं किए जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के शांति और सुरक्षा के साथ गरिमापूर्ण ढंग से रहने का अधिकार रखता है। इसके साथ ही उन्होंने संविधान में वर्णित अनुच्छेद 21 की विस्तार से चर्चा करते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्...