नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Tesla के CEO Elon Musk कई ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनके साथ भविष्य पूरी तरह बदलने वाला है और Optimus Robot Army भी इनमें से एक है। मस्क का कहना है कि Tesla के ये ह्यूमनॉइड रोबोट 'लगभग इंसानों जैसे' हैं और काम करने की क्षमता के मामले में पांच गुना ज्यादा प्रोडक्टिव हैं। मस्क का मानना है कि आने वाले समय में ये रोबोट ना सिर्फ अलग-अलग इंडस्ट्रीज, बल्कि घरों में भी इंसानों की तरह काम करेंगे।कैसे होंगे ये Tesla Optimus Robots? Tesla के Optimus रोबोट्स को इंसान की तरह दिखने, चलने और सोचने के लिए डिजाइन किया गया है। ये करीब 5 फीट 8 इंच लंबे होंगे और लगभग 60 किलो वजन के होंगे। इनकी बॉडी में AI Vision System और Neural Networks लगे होंगे जो इंसानों जैसी मूवमेंट और फैसला लेने की क्षमता ऑफर करेंगे। ये फैक्ट्री में क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.